t20 world cup dinesh karthik emotional

आज (12 सितंबर) टीम इंडिया ने आने वाले सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी सेना का ऐलान कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने काफी विचार-विमर्श के बाद टी20 के लिए खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक किए हैं। इसमें ऐसे कई खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं; उनके पुराने फॉर्म को देखकर माना जा रहा था कि उनके पत्ते काटे जा सकते हैं, लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद उन्हें मौका दिया है। इसी कड़ी में दिनेश कार्तिक को भी टी20 में जगह दी गई है. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के अलावा दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है। वहीं दिनेश कार्तिक ने टीम में जगह पाने को लेकर एक इमोशनल ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सपने सच होते हैं. आपको बता दें कि यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि दिनेश कार्तिक साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे।

बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मिला मौका

आपको बता दें कि आईपीएल में दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई है. 2022 के आईपीएल मैच के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा था कि वह चाहते हैं कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करे। उन्होंने आईपीएल 2022 में भी अपना बल्ला दिखाया था।

हार्दिक पांड्या ने भी दी हिम्मत

वहीं हार्दिक पांड्या ने भी दिनेश कार्तिक का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने ट्वीट कर कार्तिक को चैंपियन बताया है. आपको बता दें कि इससे पहले दिनेश कार्तिक एशिया कप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें: अवनीत कौर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ की डबिंग शुरू कर दी है

“अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google NewsFacebookTelegram, and Twitter पर फॉलो करें। हम आपको ऐसे ही आर्टिकल देते रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Live Cricket TV App Download – मोबाइल पर देखें T20 World Cup 2022 का लाइव मैच

Live Cricket TV App HD आपको उन मैचों के हाई-डेफिनिशन लाइव स्ट्रीम…