सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ कई सालों से लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है. शो के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं और 14वां सीजन चल रहा है. शो में अब तक कई लोग अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं, जिन्हें कई सालों से बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है। बिग बी सामने हॉट सीट पर बैठे व्यक्ति को सहज महसूस कराने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि शो के दौरान एक्टर का मस्ती भरा लुक देखने को मिलता है. हॉट सीट पर बैठे लोग स्पोर्ट्स के साथ-साथ बिग बी के साथ खूब मस्ती भी करते हैं. हालांकि इस बार शो के दौरान कुछ ऐसा होता है कि अमिताभ बच्चन अपनी सीट से उठ जाते हैं और गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि वह इस तरह के खेल को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. आइए अब विस्तार से जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
बता दें, हाल ही में केबीसी 14 के एपिसोड में बिग बी के सामने हॉट सीट पर बिजल हर्ष सुखानी बैठी थीं. बात कर रहे बिजल हर्ष सुखानी साइकोलॉजिस्ट हैं. वह एक क्लिनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट और किड्स बिहेवियर थेरेपिस्ट हैं। शो के दौरान वह बताती हैं कि कैसे आज भी मानसिक स्वास्थ्य डॉक्टर के पास जाने से लोग डर जाते हैं।
कंटेस्टेंट्स की इस बात से अमिताभ बच्चन हुए ‘गुस्सा’
दरअसल, कुछ ऐसा होता है कि जब अमिताभ बच्चन और बिजल की शो के दौरान बातचीत होती है तो बिग बी को लगता है कि कंटेस्टेंट थोड़ा असहज है। ऐसे में अपने व्यवहार की तरह वह (अमिताभ बच्चन) कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं कि आखिर हुआ क्या है. बिना मेरी तरफ देखे इधर-उधर क्यों देख रहे हो?… यह सुनकर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे कंटेस्टेंट कहने लगते हैं कि उन्हें डर लग रहा है. ऐसे में अमिताभ बच्चन अपनी कुर्सी से उठते हैं और कंटेस्टेंट बिजल के पति को आकर अपनी सीट पर बैठने को कहते हैं. फिर बिग बी सेट पर ही चलने लगते हैं और वहां मौजूद लोगों को देखते हुए कहते हैं, मैं इस तरह से खेल को आगे नहीं बढ़ा सकता, क्योंकि अगर वे सवाल नहीं पूछेंगे तो खेल कैसे आगे बढ़ेगा? अब इस दौर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अभिनेता अमिताभ बच्चन की मस्ती को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जैकलीन एक बार फिर दिल्ली पुलिस के EOW के निशाने पर, एक्ट्रेस से सोमवार को होगी पूछताछ